सपने में पुराने मित्र को देखना – हमारी जिंदगी में कई प्रकार की घटनाएं घटती हैं। इन घटनाओं का एहसास कभी-कभी सपनों के माध्यम से भी हो जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का एक खास मतलब होता है और वह सपना व्यक्ति के जीवन में होने वाले भविष्य की घटनाओं की ओर संकेत करता है। ज्यादातर सपने ऐसे होते हैं जिसे लोग देखने के बाद सुबह भूल जाते हैं। कुछ ही सपने लोग याद रख पाते हैं। ऐसी मान्यता है कि सपनों को कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से सपनों का फल नहीं मिल पाता है।
सपने में पुराने मित्र को देखना
सपने में अपने दोस्त को देखना एक ऐसा सपना होता है जिसके कई अर्थ होते हैं। यदि आपको सपने में आपका मित्र दिखाई देता है तो यह संकेत होता है कि आपके जीवन में सुख-शांति का आगमन होने वाला है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सपने में किस प्रकार के दोस्त को देखा है। यदि आपने सपने में अपने बेस्ट फ्रेंड को देखा है तो यह सपना शुभ होता है। ऐसे सपने आने पर आप खुश हो जाएं क्योंकि यह सपना आपके जीवन में आने वाले सिखों का प्रतीक होता है।
सपने में पुराना मित्र देखना
यदि आप सपने में अपने पुराने मित्र को देखते हैं यह सपना भी एक शुभ सपना होता है। सपने में अपने पुराने मित्र से मिलना जीवन में जो भी समस्या है, उसके खत्म होने का संकेत होता है। यदि आपको भी ऐसा सपना बार-बार आता है तो आपके लिए यह एक शुभ संकेत है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
सपने में बचपन के दोस्त को देखना
सपने में यदि आप अपने बचपन के दोस्त को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में सुख शांति का आगमन होने वाला है। आर्थिक पक्ष मजबूत होने से आपके जीवन में खुशियां आएंगी और परिवार में एकता बनी रहेगी। पढ़ें- सपने में लड़ाई झगड़ा देखना होता है बहुत ही शुभ, धनवान बनने के देते हैं संकेत
सपने में दोस्त के साथ झगड़ा करना
यदि आप सपने में दोस्तों के साथ झगड़ा करते हुए खुद को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी अपने परिवार जनों के साथ अनबन हो सकती है। किसी बात को लेकर आपका अपने परिवार के साथ मनमुटाव हो सकता है। इसलिए यदि आपको ऐसे सपने आते हैं सतर्क हो जाएं और अपनी फैमिली के साथ अच्छे से बात करें।
सपने में दोस्त से बात करना
यदि आप सपने में अपने दोस्त से बात कर रहे हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। यह एक शुभ सपना माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना इस बात का संकेत देता है कि आपका परिवार और करीबी आपका सपोर्ट करने वाले हैं। पढ़ें- सपने में शेर देखना होता है इस बात का संकेत, जानिए क्यों आता है शेर का सपना