नींबू और सेंधा नमक के फायदे : Lemon And Rock Salt Benefits – सुबह-सुबह चाय या कॉफी पीना आजकल लोगों को ज्यादा पसंद होता है। लेकिन क्या आपने कभी नींबू और सेंधा नमक के फायदे के बारे में सुना है? पानी में नींबू और सेंधा नमक मिलाकर पीने से होने वाले फायदे जानकर आप खुद रोज ही इसका सेवन करने लगेंगे। सेंधा नमक को अंग्रेजी में Rock Salt भी कहा जाता है।
नींबू और सेंधा नमक के फायदे – Benefits of Rock Salt and Lemon
नींबू और सेंधा नमक (Lemon And Rock Salt Benefits) का पानी पीने से एसिडिटी की समस्या, त्वचा रोग, अर्थराइटिस की समस्या में नहीं होती है। यह पेट की कई परेशानियों को खत्म कर देता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र सही तरीके से काम करता है।
नींबू और सेंधा नमक को पानी में मिलाकर पीने से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। सेंधा नमक का सेवन करने से दिल से संबंधित कई बीमारियाँ खत्म होती हैं। इसे खाने से हार्ट अटैक की संभावना बहुत कम होती है।
सेंधा नमक का इस्तेमाल करने से हड्डियों से जुड़ी समस्या में आराम मिलता है। नींबू और सेंधा नमक युक्त पानी के सेवन से वजन घटाने में मददगार होती है। यह नाखूनों का पीलापन भी दूर करता है।
अगर आपको उल्टी, घबराहट या पेट से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो नींबू पानी में आधा चम्मच सेंधा नमक डालकर पीना चाहिए। इससे जल्दी ही फायदा होता है। नींबू और सेंधा नमक का घोल (Lemon And Rock Salt Benefits) शरीर की इम्यूनिटी लेवल को भी बढ़ाता है। इसके साथ-साथ बल्ड प्रेशर की समस्या को भी नियंत्रित करता है।
ऑयली स्कीन को साफ करने के लिए नींबू और सेंधा नमक उपयोगी होता है। इससे चेहरा साफ होता है। नींबू और सेंधा नमक के पानी से चेहरे की मसाज करने से ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होती है। इसके अलावा पथरी की समस्या में नींबू और सेंधा नमक का पानी (Lemon And Rock Salt Benefits) पीने से कुछ ही दिनों में पथरी गलने लगती है।
नोट – इस लेख की जानकारियों पर इंडिया हन्ट दावा नहीं करता। यह एक सामान्य जानकारी है। उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।